महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा कल, जानें राजद और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के बारे में

पटना : महागठबंधन में राज्य की 40 सीटों के बंटवारे का एलान सोमवार को कर दिया जायेगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने शनिवार को कहा कि सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय महागठबंधन नेताओं के बीच हो गया है. इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं है. पहले हर दल के हिस्से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 17, 2019 6:27 AM
पटना : महागठबंधन में राज्य की 40 सीटों के बंटवारे का एलान सोमवार को कर दिया जायेगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने शनिवार को कहा कि सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय महागठबंधन नेताओं के बीच हो गया है. इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं है.
पहले हर दल के हिस्से में आयी सीटों की संख्या का ही खुलासा होगा. यह भी जानकारी दी जा सकती है कि किस दल के हिस्से में कौन सी सीट आयी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हिस्से में आयी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के लिए आलाकमान को अधिकृत कर दिया गया है.
इधर महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राजद के अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं और उन्हें क्षेत्र में भी जाने के लिए कह दिया गया है. रविवार को पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद औपचारिक तौर पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा देंगे. सोमवार को उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा हो सकती है. शनिवार को रांची में लालू प्रसाद से तेजस्वी यादव के मिलने की सूचना है.
समझा जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल स्वीकृति के सिलसिले में पिता-पुत्र में चर्चा हुई. लालू प्रसाद से कांग्रेस नेता तारिक अनवर, पूर्व मंत्री रमई राम ने भी शनिवार को रांची में लालू प्रसाद से मुलाकात की. इधर शनिवार को राजद खेमे में सीटों और उम्मीदवारों के नाम की चर्चा होती रही. पटना साहिब सीट पर राजद शत्रुघ्न सिन्हा को सपोर्ट करेगा
राजद के संभावित उम्मीदवार
जहानाबाद : सुरेंद्र यादव
बक्सर: जगदानंद सिंह
वैशाली:रघुवंश प्रसाद सिंह
अररिया : सरफराज आलम
भागलपुर : शैलेश कुमार
बांका: जयप्रकाश यादव
पाटलिपुत्र: मीसा भारती या भाई वीरेंद्र
बेगूसराय : तनवीर हसन
उजियारपुर : आलोक मेहता
मधुबनी : एमए फातमी या अब्दुलबारी सिद्दीकी
मुंगेर : रामबदन राय
हाजीपुर : शिवचंद्र राम
सारण : चंद्रिका राय
सीवान : हीना शहाब
मधेपुरा:शरद यादव
झंझारपुर : देवेंद्र यादव या गुलाब यादव
बेतिया:राजन तिवारी
शिवहर:रामा सिंह
सीतामढ़ी : सीताराम यादव
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
औरंगाबाद- निखिल कुमार
सासाराम- मीरा कुमार
समस्तीपुर- डाॅ अशोक कुमार
सुपौल- रंजीता रंजन
कटिहार – तारिक अनवर
पूर्णिया – उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह
दरभंगा- कीर्ति आजाद
नवादा- अरुण कुमार (कांग्रेस में शामिल होते हैं तब)
वाल्मीकिनगर, मुंगेर, शिवहर व मुजफ्फरपुर की सीटों पर संशय कायम

Next Article

Exit mobile version