नीतीश-मोदी के चेहरे हटे, मंत्री भी नदारद, आदर्श आचार संहिता लागू होने पर सरकारी वेबसाइट से हटाये गये फोटो

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील माेदी की तस्वीर बिहार सरकास्की के बेवसाइट से हटा दिये गये हैं. कैबिनेट मंत्रियों की तस्वीर भी हटा ली गयी है. आदर्श आचार संहिता लागू होने पर सरकारी वेबसाइट और प्रचार-प्रचार के आॅनलाइन माध्यमों से सीएम-डिप्टी सीएम सहित उनकी कैबिनेट के फोटो हटा दिये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 16, 2019 5:38 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील माेदी की तस्वीर बिहार सरकास्की के बेवसाइट से हटा दिये गये हैं. कैबिनेट मंत्रियों की तस्वीर भी हटा ली गयी है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने पर सरकारी वेबसाइट और प्रचार-प्रचार के आॅनलाइन माध्यमों से सीएम-डिप्टी सीएम सहित उनकी कैबिनेट के फोटो हटा दिये गये हैं.
सरकार की वेबसाइट ‘गवर्नमेंट आॅफ बिहार’ पर तीन के फोटो रहते हैं. पहला फोटो राज्यपाल, दूसरा मुख्यमंत्री व तीसरा फोटो डिप्टी सीएम का रहता है. वहीं, विभागों की वेबसाइट पर विभागीय मंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव का रहता है.
शुक्रवार को बिहार गवर्नमेंट की साइट पर राज्यपाल का फोटो था. नीतीश कुमार व सुशील मोदी के नाम वाले फ्रेम खाली थे. गृह और पुलिस की वेबसाइट से भी मुख्यमंत्री का फोटो हटा दिया गया है.
पर्यावरण जल व जलवायु परिवर्तन विभाग, मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री आदि लगभग सभी विभागों की साइटों से फोटो नदारद थे.

Next Article

Exit mobile version