Lok Sabha Election 2019 : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फॉमूला तय!, …जाने किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीटें?

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फॉमूला लगभग तय हो गया है. सृत्रों के मुताबिक, बिहार में कांग्रेस के 11 सीटें पर उम्मीदवार उतारने पर सहमत होने की बात कही जा रही है. वहीं, राजद 17 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गयी है. मालूम हो कि कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 1:46 PM

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फॉमूला लगभग तय हो गया है. सृत्रों के मुताबिक, बिहार में कांग्रेस के 11 सीटें पर उम्मीदवार उतारने पर सहमत होने की बात कही जा रही है. वहीं, राजद 17 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गयी है. मालूम हो कि कांग्रेस नेता बिहार में 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहते थे. वहीं, राजद भी 20 से 21 सीटों से कम पर तैयार नहीं थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजद और कांग्रेस 17-17 सीटों पर तैयार हो गयी है. कांग्रेस अपने कोटे की 17 सीटों में से 11 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. जबकि, तीन सीटें रालोसपा, हम को दो सीटें और सीपीआई को एक सीट देगी. वहीं, राजद 17 सीटों के अपने कोटे के अलावा मुकेश सहनी की पार्टी और समाजवादी पार्टी को सीटें देने के लिए कांग्रेस से बातचीत जारी है. जानकारी के मुताबिक, सीपीआई को एक सीट देने की बात हो रही है, लेकिन माले दो सीटें चाहता है.जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के खाते में औरंगाबाद, सासाराम, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मुंगेर और किशनगंज सीटें आयी हैं. वहीं, छह सीटों पर अभी बात नहीं बन पायी है.