एयर स्ट्राइक की योजना बनाने वाले वायुसेना प्रमुख वीरेंद्र सिंह धनोआ का रिश्ता रहा है बिहार से

पटना/रांची : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किये गये एयर स्ट्राइक का प्लान बनानेवाले वायुसेना प्रमुख वीरेंद्र िसंह धनोआ का रिश्ता बिहार से है. उनका जन्म देवघर में हुआ है. उनके पिता एसएस धनोआ बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी थे. जुलाई, 1964 से 1967 तक वह रांची के उपायुक्त रहे थे. वह बिहार के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 27, 2019 7:29 AM
पटना/रांची : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किये गये एयर स्ट्राइक का प्लान बनानेवाले वायुसेना प्रमुख वीरेंद्र िसंह धनोआ का रिश्ता बिहार से है. उनका जन्म देवघर में हुआ है. उनके पिता एसएस धनोआ बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी थे. जुलाई, 1964 से 1967 तक वह रांची के उपायुक्त रहे थे. वह बिहार के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वीरेंद्र िसंह धनोआ ने रांची के संत जेवियर स्कूल में तीन वर्षों तक पढ़ाई की थी. मालूम हो िक उस समय िबहार-झारखंड एक थे.
नीतीश बोले, आतंकवाद के खिलाफ अभियान शुरू
पटना . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान शुरू हो चुका है. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वायुसेना को बधाई देते हुए कहा कि पुलवामा के शहीदों का बदला ले लिया गया.

Next Article

Exit mobile version