पश्चिम बंगाल में CBI की कार्रवाई पर CM नीतीश कुमार ने टिप्पणी से इनकार किया

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई पर कहा कि ये बातें केवल वे लोग ही बता सकते हैं, जो इसे कर रहे हैं. मैं इस तरह की चीजों पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. सीबीआई और सरकार इस संबंध में बतायेगी.... जानकारी के मुताबिक, एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 2:04 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई पर कहा कि ये बातें केवल वे लोग ही बता सकते हैं, जो इसे कर रहे हैं. मैं इस तरह की चीजों पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. सीबीआई और सरकार इस संबंध में बतायेगी.

जानकारी के मुताबिक, एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ये बातें केवल वे लोग ही बता सकते हैं, जो इसे कर रहे हैं. मैं इस तरह की चीजों पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. सीबीआई और सरकार इस संबंध में बतायेगी. उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आयोग चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं करता, तब तक देश में कुछ भी हो सकता है.