पटना : हजारों ने लगायी गंगा में डुबकी, आज और होगी भीड़

पटना : मकर संक्रांति पर सोमवार को लगभग 50 हजार लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी. अहले सुबह से ही राजधानी की कई सड़कों पर जानेवालों का कोलाहल सुनाई देने लगा और विभिन्न मोहल्लों से गंगा घाटों की ओर बड़ी संख्या में लोग जाते दिखे. कई महिलाएं गीत गाते हुए घाटों की ओर जा रही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2019 9:33 AM
पटना : मकर संक्रांति पर सोमवार को लगभग 50 हजार लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी. अहले सुबह से ही राजधानी की कई सड़कों पर जानेवालों का कोलाहल सुनाई देने लगा और विभिन्न मोहल्लों से गंगा घाटों की ओर बड़ी संख्या में लोग जाते दिखे. कई महिलाएं गीत गाते हुए घाटों की ओर जा रही थी.
इस दौरान राजधानी के 14 घाटों पर स्नान करने वालों की अधिक भीड़ दिखी. इसमें कुर्जी, दीघा, नासिरीगंज, पाटीपुल, पहलवान, समाहरणालय, महेंद्रू, वंशी, कृष्णा, गांधी, लॉ कॉलेज, गाय, भद्र और बांस घाट शामिल रहे. स्नान करने के बाद लोग घाट किनारे डेरा जमा कर बैठ गये भिखारियों को दान भी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version