सहायक अभियंता, असैनिक के 124 अतिरिक्त परीक्षार्थी सफल

पटना हाइकोर्ट के पारित आदेश के बाद बीपीएससी ने सहायक अभियंता, असैनिक प्रतियोगिता परीक्षा का अतिरिक्त अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है

By ANURAG PRADHAN | September 3, 2025 8:05 PM

संवाददाता, पटना पटना हाइकोर्ट के पारित आदेश के बाद बीपीएससी ने सहायक अभियंता, असैनिक प्रतियोगिता परीक्षा का अतिरिक्त अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने बताया कि सहायक अभियंता, असैनिक प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल 14 जुलाई 2021 को प्रकाशित किया गया था. 24 अगस्त 2021 को उसमें कुछ संशोधन करते हुए अनुशंसा नोडल विभाग पथ निर्माण विभाग को उपलब्ध करायी जा चुकी थी. उस प्रकाशित परीक्षाफल में असफल उम्मीदवारों ने हाइकोर्ट में वाद दायर किये थे. इसके बाद 29 अगस्त को पारित कोर्ट के आदेश के बाद बीपीएससी ने अतिरिक्त 124 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है