BPSC : प्रारंभिक परीक्षा-2018 की ‘आंसर-की’ जारी, उत्तर देखने के लिए यहां करें क्लिक

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2018 की आंसर-की जारी कर दी है. बीपीएससी ने 16 दिसंबर, 2018 को सूबे के 35 जिलों में 808 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी. बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन में पूछे गये 150 प्रश्नों के उत्तर बुकलेट सीरीज के हिसाब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2018 11:54 AM

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2018 की आंसर-की जारी कर दी है. बीपीएससी ने 16 दिसंबर, 2018 को सूबे के 35 जिलों में 808 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी. बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन में पूछे गये 150 प्रश्नों के उत्तर बुकलेट सीरीज के हिसाब से जारी की है. मालूम हो कि प्रारंभिक परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं था. प्रश्नपत्र दो भाषाओं (हिंदी और अंगरेजी) में दिया गया था.

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा-2018 की आंसर-की देखने के लिए यहां क्लिक करें…

बीपीएससी ने बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा समेत अन्य पदों के लिए 1465 पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर, 2018 को आयोजित की थी. वहीं, बीपीएससी की मुख्य परीक्षा 12 जनवरी से 19 जनवरी, 2019 तक आयोजित की जायेगी. मुख्य परीक्षा की अवधि तीन घंटे यानी (दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक) होगी. मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा लिये जाने के एक सप्ताह पहले जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version