पटना : इमरजेंसी नंबर 112 के लिए 12 करोड़ मिले

पटना : पूरे बिहार में जल्दी ही इमरजेंसी नंबर के तौर पर 112 नंबर जल्द ही काम करना शुरू कर देगा. इसके लिए नेशनवाइड इमरजेंसी रेस्पांस सिस्टम (एनईआरएस) परियोजना के लिए 12 करोड़ 29 लाख 60 हजार रुपये मिले हैं. गृह विभाग के अवर सचिव उमेश प्रसाद रजक के अनुसार, यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2018 10:04 AM

पटना : पूरे बिहार में जल्दी ही इमरजेंसी नंबर के तौर पर 112 नंबर जल्द ही काम करना शुरू कर देगा. इसके लिए नेशनवाइड इमरजेंसी रेस्पांस सिस्टम (एनईआरएस) परियोजना के लिए 12 करोड़ 29 लाख 60 हजार रुपये मिले हैं. गृह विभाग के अवर सचिव उमेश प्रसाद रजक के अनुसार, यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से स्वीकृत थी. इसके लिए सीडैक कंपनी ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनायी थी. बता दें कि पुलिस, एंबुलेंस, आपदा, समाज कल्याण, अग्निशमन सेवा आदि के लिए संबंधित व्यक्ति को 112 नंबर डायल करना होगा.

जिस विभाग से संबंधित समस्या होगी, उसके पास कॉल चली जायेगी. सारा सिस्टम कंप्यूटराइज्ड होगा, ताकि कम से कम समय में सहायता पहुंच सके. पहले चरण में पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया एवं मुजफ्फरपुर में एनईआरएस को प्रारंभ किया जाना है