बिहार के बड़े कारोबारी और BJP नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, मौत पर चढ़ा सियासी पारा
वैशाली/पटना : बिहार में एक बार फिर अपराधियों का कहर देखने को मिला है. गुरुवार को अपराधियों ने बिहार के बड़े व्यवसायी और भाजपा नेता गुंजन खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी में गुंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में ड्राइवर मनोज कुमार भी गंभीर रुपये से […]
वैशाली/पटना : बिहार में एक बार फिर अपराधियों का कहर देखने को मिला है. गुरुवार को अपराधियों ने बिहार के बड़े व्यवसायी और भाजपा नेता गुंजन खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी में गुंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में ड्राइवर मनोज कुमार भी गंभीर रुपये से घायल हो गया है. ड्राइवर को हाजीपुर सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पर हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुंजन को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, फायरिंग में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है. वहीं, भाजपा के नेता की दिनदहाड़े हत्या किये जाने की वारदात को लेकर सूबे में सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट पर सूबे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उधर, भाजपा के कई नेताओं ने भी बिहार में इस तरह के अपराध की घटनाओं की आलोचना की है.
Bihar: A businessman dies after unidentified assailants open fire at his car at Mahatma Gandhi Setu, Vaishali. Driver injured in the incident.
Bihar: A businessman dies after unidentified assailants open fire at his car at Mahatma Gandhi Setu, Vaishali. Driver injured in the incident.
— ANI (@ANI) December 20, 2018
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. गुंजन पर पहले भी अपराधियों ने हमला किया था जिसमें वो बाल-बाल बच गये थे. मृतक पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका बताये जारहे हैं. हाजीपुर के औद्योगिक थाना के औद्योगिक क्षेत्र में गुंजन खेमका पर अपराधियों ने उस समय गोलियों की बौछार कर दी जब वो पटना से अपने फैक्ट्री पर पहुंचे थे. अपराधियों की गोली से उनकी कार का शीशा चकनाचुर हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. कार की गेट पर गोलियों के निशान भी मिले हैं. मृतक की कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ है.
मृतक गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में दो फैक्ट्री है. मृतक की गिनती बिहार के बड़े व्यवसायी के तौर पर होती है और बीजेपी से भी उनका संबंध था. हत्या की इस वारदात में अत्याधुनिक हथियार का उपयोग करने की बात सामने आ रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक गुंजन खेमका के पिता गोपाल खेमका पटना के बड़े कारोबारी हैं। वे राजेंद्र नगर स्थित एक बड़े अस्पताल के मालिक हैं और हाजीपुर में उनकी दो फैक्ट्री है. इसके अलावा पटना में उनके कई दवा दुकान हैं और कई बड़े स्टोर में वे कार्टून का सप्लाई करते हैं. पिता गोपाल खेमका बीजेपी के व्यवसायी प्रकोष्ठ के संयोजक भी हैं.
