बेतिया में मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ पर परिवाद दायर

बेतिया (पश्चिम चंपारण) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सीजेएम की अदालत में अधिवक्ता मुराद अली ने परिवाद दायर किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अखबार के माध्यम से जानकारी मिली कि एमपी के सीएम कमलनाथ ने बयान दिया है कि बिहार और यूपी के लोगों की वजह से मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2018 8:46 AM
बेतिया (पश्चिम चंपारण) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सीजेएम की अदालत में अधिवक्ता मुराद अली ने परिवाद दायर किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अखबार के माध्यम से जानकारी मिली कि एमपी के सीएम कमलनाथ ने बयान दिया है कि बिहार और यूपी के लोगों की वजह से मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर कम हो गये हैं.
अधिवक्ता ने बताया है कि कमलनाथ ने संविधान की अनुसूची तीन के अंतर्गत 17 दिसंबर को शपथ लेने के बाद ऐसा बयान देकर शपथ एवं प्रतिज्ञान का उल्लंघन किया है. इस मामले की अगली सुनवाई तीन फरवरी को होगी.

Next Article

Exit mobile version