पटना : चार जोड़ी ट्रेनें रद्द, तीन के रूट बदले

लखनऊ मुरादाबाद रेलखंड के कटघर स्टेशन पर चल रहा काम पटना : पूर्व मध्य रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द व तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. लखनऊ मुरादाबाद रेलखंड के कटघर रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण 4 जोड़ी टेंनों का परिचालन रद्द व 3 ट्रेनों का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2018 8:43 AM
लखनऊ मुरादाबाद रेलखंड के कटघर स्टेशन पर चल रहा काम
पटना : पूर्व मध्य रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द व तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. लखनऊ मुरादाबाद रेलखंड के कटघर रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण 4 जोड़ी टेंनों का परिचालन रद्द व 3 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द : 14 व 15 दिसंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल–आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15 व 16 दिसंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15274 आनंद विहार–रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 13 व 14 दिसंबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा–देहरादून एक्सप्रेस, 15 व 16 दिसंबर को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13010 देहरादून–हावड़ा दून एक्सप्रेस, 13 व 14 दिसंबर को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13307 धनबाद–फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 15 व 16 दिसंबर को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 14 व 15 दिंसबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर–आनंद सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 15 व 16 दिसंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार–मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
वहीं 15622 कामाख्या एक्सप्रेस, 12492 जम्मूतवी–बरौनी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस और 14603 सहरसा–अमृतसर जनसाधारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

Next Article

Exit mobile version