पटना : 15 हजार बैंक अधिकारी 21 को रहेंगे हड़ताल पर

पटना : 21 दिसंबर को अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ अपने विभिन्न मांगों के समर्थन व सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ में एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल में बिहार-झारखंड के लगभग 15,000 बैंक अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसकी जानकारी एआईबीओसी के महासचिव व स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 8:00 AM
पटना : 21 दिसंबर को अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ अपने विभिन्न मांगों के समर्थन व सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ में एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल में बिहार-झारखंड के लगभग 15,000 बैंक अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसकी जानकारी एआईबीओसी के महासचिव व स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बुधवार को दी.
उन्होंने बताया कि आईबीए की ओर से बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन समझौते को अकारण ही लंबित रखा गया है. आईबीए सरकार के इशारों पर बैंक अधिकारियों के वेतन समझौते को एक सम्मानजनक तरीके से करने के लिए कोई पहल नहीं कर रही, जिससे सभी अधिकारियों में रोष है.
अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सरकार कि विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वन बैंक की ओर से कराया जा रहा है जिससे बैंक अधिकारी समूह अत्यधिक कार्य करने को मजबूर है. परंतु जब वेतनवृद्धि की बात आती है, तो सरकार आईबीए को आगे करके बैंकर्स के वेतनवृद्धि मे टालमटोल रवैया अपनाती है. एआईबोओसी की ओर से बैंक के प्रस्तावित विलय का, क्रॉस सेल-मिस-सेल आदि का भी विरोध हो रहा है.