पटना : तेजस्वी सुविधा भोगने को बने विपक्ष के नेता : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव अनुकंपा में मिले पद का सुख ले रहे हैं. भ्रष्टाचार के कारण जब सत्ता की कुर्सी चली गयी तब सुविधा भोगने के लिए विपक्ष के नेता बन गये. उनको सदन में सवाल- जवाब का अनुभव नहीं है. सदन में माननीय सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 8:15 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव अनुकंपा में मिले पद का सुख ले रहे हैं. भ्रष्टाचार के कारण जब सत्ता की कुर्सी चली गयी तब सुविधा भोगने के लिए विपक्ष के नेता बन गये. उनको सदन में सवाल- जवाब का अनुभव नहीं है.
सदन में माननीय सदस्यों द्वारा किये गये सवालों का जवाब कोई व्यक्ति नहीं देता है, बल्कि सरकार देती है. यह बात उनको पता होना चाहिए. बताना चाहिए कि अब तक नेता प्रतिपक्ष पर रहते सरकार से कितने सवालों का जवाब मांगा है. अपनी तरफ से किये गए प्रश्नों का ब्यौरा भी सार्वजनिक करें.