बिहार के रहने वाले खेतिहर मजदूर ने पंजाब में की खुदकुशी

फगवाड़ा : पंजाब में फगवाड़ा जिले के एक गांव में 40 वर्षीय एक खेतिहर मजदूर ने फांसी लगा कर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले जाखन साह ने मंगलवार को भखरियाना गांव में अपने जमींदार के खेत में पेड़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 3:58 PM

फगवाड़ा : पंजाब में फगवाड़ा जिले के एक गांव में 40 वर्षीय एक खेतिहर मजदूर ने फांसी लगा कर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले जाखन साह ने मंगलवार को भखरियाना गांव में अपने जमींदार के खेत में पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

जाखन साह को कथित तौर पर शराब पीने की लत थी और उसके परिवार में छह बच्चे और पत्नी है. पुलिस ने बताया कि आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 (अप्राकृतिक मौत) के तहत एक मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को शव सौंप दिया गया.