शाहाबाद की उपेक्षा के खिलाफ 23 नवंबर को होगा शाहाबाद स्वाभिमान रैली : अनिल कुमार
पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि शाहाबाद की उपेक्षा के खिलाफ 23 नवंबर को बक्सर किला मैदान में शाहाबाद स्वाभिमान रैली आयोजित होगी. शाहाबाद स्वाभिमान मंच के साथ मिल कर जनतांत्रिक विकास पार्टी रैली का आयोजन कर रही है. पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि शाहाबाद की निरंतर […]
पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि शाहाबाद की उपेक्षा के खिलाफ 23 नवंबर को बक्सर किला मैदान में शाहाबाद स्वाभिमान रैली आयोजित होगी. शाहाबाद स्वाभिमान मंच के साथ मिल कर जनतांत्रिक विकास पार्टी रैली का आयोजन कर रही है. पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि शाहाबाद की निरंतर उपेक्षा हो रही है. उन्होंने नीतीश सरकार पर शाहाबाद के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
अनिल कुमार ने कहा कि आज भी यहां कोई बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है. छोटी बीमारी के उपचार के लिए भी राजधानी पटना या राज्य से बाहर बनारस में दर-दर भटकना होता है. शिक्षा के मामले में भी कोई उच्च शिक्षण संस्थान नहीं है. निर्माण सामग्री के कच्चे माल का प्रमुख केंद्र शाहाबाद में एक भी उद्योग केंद्र नहीं है. धान का कटोरा कहलाने वाला शाहाबाद क्षेत्र में धान का कटोरा खाली हो गया. एक मीटर भी नहर की लंबाई नहीं बढ़ी.
उन्होंने कहा कि शाहाबाद भगवान राम की ज्ञान भूमि, विकास व सुशासन के जनक शेरशाह सूरी की कर्मभूमि, बाबू वीर कुंवर सिंह की शौर्य भूमि है. खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने वाले देश के पहले दलित प्रधानमंत्री जगजीवन राम की जन्मभूमि, दुनिया में सुर लहरियो को बिखेरने वाले भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की मिट्टी है. शाहाबाद की उपेक्षा को लेकर लोगों में स्वाभिमान को जगाने के लिए 23 नवंबर को बक्सर के किला मैदान में लोगों से रैली में शामिल होने का आग्रह किया है.
