तमकुही राजपरिवार के अमरेश्वर प्रताप शाही ने ली पटना हाईकोर्ट के 42वें चीफ जस्टिस के पद और गोपनीयता की शपथ

पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार को राजभवन में बिहार के 42वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश थे. न्यायमूर्ति शाही 31 दिसंबर, 2020 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 3:00 PM

पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार को राजभवन में बिहार के 42वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश थे. न्यायमूर्ति शाही 31 दिसंबर, 2020 को सेवानिवृत्त होंगे. मालूम हो कि पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमआर शाह को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाये जाने से पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त हो गया था.

तमकुही राजपरिवार के सदस्य हैं अमरेश्वर प्रताप शाही

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ग्रहण के लिए बिहार आ रहे अमरेश्वर प्रताप शाही के पटना आने के दौरान उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा पर स्थित बहादुरपुर में बिहार के प्रशासनिक अधिकारियों ने फुल-माला पहना कर स्वागत किया था. तमकुही राजपरिवार के सदस्य अमरेश्वर प्रताप शाही का जन्म एक जनवरी 1959 को हुआ था. उन्होंने वकालत की डिग्री पास करने के बाद इलाहबाद हाईकोर्ट में सितंबर 1985 में प्रैक्टिस शुरू की थी. इसके बाद वह 24 सितंबर, 2004 को इलाहबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त किये गये थे. जज के रूप मे कार्य करते हुए एनएचआरएम और गाजियाबाद जीपीएफ घोटाले जैसे महत्वपूर्ण मामलों में भी फैसला दिया है.