निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते बेगूसराय के ADM ओमप्रकाश प्रसाद को किया गिरफ्तार

पटना / बेगूसराय : भ्रष्टाचार की मिली शिकायत के बाद बेगूसराय के एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद के आवास पर पटना की निगरानी की टीम ने शनिवार की सुबह छापेमारी की. एडीएम को रिश्वत लेते हुए निगरानी की टीम ने धर दबोचा है. बताया जाता है कि उनके आवास से निगरानी की टीम ने अवैध संपत्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 11:15 AM

पटना / बेगूसराय : भ्रष्टाचार की मिली शिकायत के बाद बेगूसराय के एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद के आवास पर पटना की निगरानी की टीम ने शनिवार की सुबह छापेमारी की. एडीएम को रिश्वत लेते हुए निगरानी की टीम ने धर दबोचा है. बताया जाता है कि उनके आवास से निगरानी की टीम ने अवैध संपत्ति से जुड़े कागजात भी बरामद किये हैं.

जानकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार की मिली शिकायत के बाद राजधानी पटना से निगरानी की टीम बेगूसराय पहुंची. निगरानी की टीम ने शनिवार की सुबह एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद के आवास पर छापेमारी की. साथ ही निगरानी की टीम ने एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद को छह लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एडीएम आवास से नकदी, बैंक पासबुक सहित अवैध संपत्ति से जुड़े कागजात भी बरामद किये हैं. बताया जाता है कि निगरानी टीम की छापामारी की कार्रवाई अब भी चल रही है.