उपेंद्र कुशवाहा ने रामविलास पासवान से मुलाकात की, बिहार में सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा की

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान से मंगलवार को मुलाकात की. समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा की. कुशवाहा ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 30, 2018 10:52 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान से मंगलवार को मुलाकात की. समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा की. कुशवाहा ने पासवान के आवास पर उनसे मुलाकात की और सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा की.

इससे पहले, कुशवाहा भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव से मिले और कहा कि वह बिहार में अपनी लोकसभा सीटों की ‘कुर्बानी’ देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सहयोगी पार्टियों से की गयी अपील मानने के लिए तैयार हैं. पिछले हफ्ते राजद नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कुशवाहा की मुलाकात ने कई अटकलों को जन्म दे दिया था.

कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि वह बिहार में लड़ने के लिए सीटों की ‘‘सम्मानजनक’ संख्या चाहते हैं. उन्होंने साफ कर दिया कि सीट बंटवारे को लेकर अंतिम समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने संकेत दिये कि वह भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा बने रह सकते हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से भाजपा ने 22, लोजपा ने छह और रालोसपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.

बहरहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाले जदयू के एनडीए में शामिल होने का मतलब है कि इस गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा नये तरीके से करना होगा. अमित शाह ने पिछले हफ्ते एलान किया था कि भाजपा और जदयू बिहार में सीटों की बराबर संख्या पर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें…कुशवाहा के बयान पर मांझी ने कसा तंज, कहा- एनडीए को कर रहे है ब्लैकमेल

Next Article

Exit mobile version