पटना : राम मंदिर को लेकर गिरिराज के बयान पर बोले तेजस्वी यादव, ठेकेदार मत बनिए, हमसे बड़े हिंदू नहीं हैं आप

पटना : राम मंदिर को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हिन्दुओं के सब्र का बांध टूटने वाले गिरिराज सिंह की खबर को रिट्विट करते हुए तेजस्वी ने लिखा,‘काहे बड़बड़ा रहे हैं फालतू का? किसी का सब्र नहीं टूटा है. ठेकेदार मत बनिए, हमसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 7:58 AM
पटना : राम मंदिर को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हिन्दुओं के सब्र का बांध टूटने वाले गिरिराज सिंह की खबर को रिट्विट करते हुए तेजस्वी ने लिखा,‘काहे बड़बड़ा रहे हैं फालतू का? किसी का सब्र नहीं टूटा है. ठेकेदार मत बनिए, हमसे बड़े हिंदू नहीं हैं आप? चुनाव का डर है. ये मगरमच्छी रोना रोने से फुर्सत मिले तो नौकरी, विकास और जनता की सेवा की बात करिए.
अपने दोस्त पलटूराम की तरह बेमतलब बिहारियों को बदनाम मत करिए. तेजस्वी ने कहा कि आपको (गिरिराज) चुनाव का भय है. तेजस्वी के इस ट्विट को रिट्विट करते हुए राजद के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कहा गया- गिरिराज सिंह को नौकरी या विकास की बात करने को कहना जैसे बंदर को कंप्यूटर पर रिसर्च करने को कहना.