पटना : पांच सड़कों के लिए 2374 करोड़ की मंजूरी

पटना : प्रदेश की पांच सड़कों के लिए 2374.9 करोड़ के पुनरीक्षित बजट को मंजूरी कैबिनेट ने दी है. इससे 287.571 किमी का कायाकल्प होगा. इस राशि से पुल-पुलिया, सुरक्षात्मक एवं नाला निर्माण सहित 2-लेन मानक के अनुसार काम होगा. एशियन डेवलपमेंट बैंक संपोषित बीएसएचपी-द्वितीय के तहत राज्य उच्च पथ संख्या-87 (रून्नीसैदपुर-भिसवा) पथ, एशियन डेवलपमेंट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 24, 2018 8:55 AM
पटना : प्रदेश की पांच सड़कों के लिए 2374.9 करोड़ के पुनरीक्षित बजट को मंजूरी कैबिनेट ने दी है. इससे 287.571 किमी का कायाकल्प होगा. इस राशि से पुल-पुलिया, सुरक्षात्मक एवं नाला निर्माण सहित 2-लेन मानक के अनुसार काम होगा. एशियन डेवलपमेंट बैंक संपोषित बीएसएचपी-द्वितीय के तहत राज्य उच्च पथ संख्या-87 (रून्नीसैदपुर-भिसवा) पथ, एशियन डेवलपमेंट बैंक संपोषित बीएसएचपी-द्वितीय के तहत वरुणा ब्रीज-रसियारी, राज्य उच्च पथ संख्या-88, बागी-बरबीघा, राज्य उच्च पथ संख्या-83, राज्य उच्च पथ संख्या-89 (सीवान-सिसवन) पथ, राज्य उच्च पथ संख्या-86 (सरैया-मोतीपुर) पथ का काम होना है.
कैबिनेट में लिये गये कई निर्णय
होटल पाटलिपुत्र अशोक के हस्तांतरण को मंजूरी होटल पाटलिपुत्र अशोक का भारत पर्यटन विकास निगम लि नयी दिल्ली से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लि को हस्तांतरण को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके लिए 13.005 करोड़ रुपये राशि के साथ सशर्त हस्तांतरण होगा. वहीं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में सौ करोड़ 39 लाख 14 हजार रुपये व्यय की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है.
पंचायती राज विभाग में लिपिक संवर्ग में भर्ती के लिए नियमावली को मंजूरी.
पथ निर्माण विभाग में वर्ग-ग में उच्चवर्गीय लिपिक के 24 और निम्नवर्गीय लिपिक के 50 पदों का सृजन.बिहार स्टेट डाटा सेंटर के लिए डिजास्टर रिकवरी सेवायें प्राप्त करने के लिए 30 करोड़ 49 लाख 21 हजार 339 रुपये की स्वीकृति.
राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटना में 100 छात्रों के नामांकन के लिए कार्यालय एवं 14 विभागों में शैक्षणिक कर्मियों, गैर शैक्षणिक कर्मियों के 45 पदों का सृजन.
मेगा औद्योगिक पार्क, बिहटा में आईटी पार्क की स्थापना के लिए 33 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 48 करोड़ 48 लाख 89 हजार की स्वीकृति.

Next Article

Exit mobile version