पटना : मार्च 2019 तक पूरी करें नमामि गंगे की सभी नौ परियोजनाएं : नितिन गडकरी

पटना : बिहार में चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी में चल रही सभी नौ परियोजनाएं मार्च 2019 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के साथ ही सीवरेज नेटवर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 8:15 AM
पटना : बिहार में चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी में चल रही सभी नौ परियोजनाएं मार्च 2019 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के साथ ही सीवरेज नेटवर्क व हाउस कनेक्शन का काम भी साथ-साथ पूरा हो ताकि प्रोजेक्ट एक साथ चालू हो सके. जिन योजनाओं में पथ निर्माण या एनएच के परमिशन की जरूरत है, उसे नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता में मीटिंग कर जल्दी खत्म कर लिया जाये.