पटना : पीएमसीएच में फिर मिले 26 डेंगू व 2 जेईई के मरीज

पटना : सोमवार को पीएमसीएच में फिर 26 नये डेंगू व 2 जेईई के मिले हैं. इसमें अकेले पटना से 10 और 16 मरीज सीवान जिले के हैं. पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब ने इसकी पुष्टि की है. इन मरीजों का इलाज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भी किया जा रहा है. इन 26 मरीजों के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2018 8:33 AM
पटना : सोमवार को पीएमसीएच में फिर 26 नये डेंगू व 2 जेईई के मिले हैं. इसमें अकेले पटना से 10 और 16 मरीज सीवान जिले के हैं. पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब ने इसकी पुष्टि की है. इन मरीजों का इलाज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भी किया जा रहा है. इन 26 मरीजों के साथ अकेले पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में अब तक 277 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
आईजीआईएमएस में भी डेंगू मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पटना सहित पूरे बिहार में डेंगू का कहर लगातार जारी है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक 286 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. सीवान से सिर्फ पांच दिन में 40 सैंपल जांच के लिए लाये गये हैं. पटना में डेंगू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version