पटना : सरेशाम रामपुर नहर के पास युवक की हत्या

पुिलस के अनुसार मारा गया युवक संभवत: िखड़ी मोड़ िनवासी सूरज यादव पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के समीप रविवार को सरेशाम बदमाशों ने युवक को ईंट- पत्थर से कुचलने के बाद दो गोली मार हत्या कर दी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. गोलियों की आवाज सुनकर लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:06 AM
पुिलस के अनुसार मारा गया युवक संभवत: िखड़ी मोड़ िनवासी सूरज यादव
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के समीप रविवार को सरेशाम बदमाशों ने युवक को ईंट- पत्थर से कुचलने के बाद दो गोली मार हत्या कर दी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. गोलियों की आवाज सुनकर लोग सहम गये. हत्या कर अपराधी आराम से भाग निकले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी ले गयी.
जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े सात बजे राम नहर रोड में दो बाइकों पर सवार चार -पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने एक युवक को घेर कर लिया और जमकर पिटाई की. ईंट-पत्थर से चेहरे को कुचला फिर दो गोली मार वहां से फरार हो गये. बदमाशों के चेहरे पर आक्रोश को देख सहमे लोग विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. एक महिला ने कुछ कहना चाहा तो बदमाशों ने उसे धमकाया. युवक की पीठ व कमर के नीचे गोली मारी गयी है.
चेहरा भी पूरी तरह से कुचला हुआ है. सिटी एसपी राजेंद्र सिंह भील ने बताया कि मृतक युवक के पास से एक मोबाइल मिला है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. पुलिस उसका डाटा रिकवर करने का प्रयास कर रही है. सिटी एसपी ने बताया कि संभावना है कि मारा गया युवक पाली के खिड़ी मोड़ निवासी सूरज यादव उर्फ छोटन यादव है.