बिहारियों पर हमला मामला : नहीं थम रहा भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप, रूपाणी और अल्पेश के खिलाफ मामला दर्ज

पटना : गुजरात में बिहारियों सहित उत्तर भारतीयों पर हमले और तत्पश्चात हजारों की संख्या में वहां से उनके पलायन को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप थम नहीं रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले को लेकर वहां के कांग्रेस पार्टी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 12, 2018 8:54 AM

पटना : गुजरात में बिहारियों सहित उत्तर भारतीयों पर हमले और तत्पश्चात हजारों की संख्या में वहां से उनके पलायन को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप थम नहीं रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले को लेकर वहां के कांग्रेस पार्टी के विधायक अल्पेश ठाकोर के कथित भड़काऊ भाषण को जिम्मेवार ठहराते हुए उनकी तुलना 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपित अजमल कसाब से किये जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि ‘हम गिरिराज से कुछ बेहतर उम्मीद नहीं करते हैं. लेकिन, वह और उनकी पार्टी अल्पेश ठाकोर पर आरोप अपनी विफलता को छुपाने के लिए लगा रहे हैं.’

यह भी पढ़ें :बिहार के स्‍वाभिमान पर हमला नहीं करेंगे बर्दाश्‍त, गुजरात की खुशहाली के लिए बिहारियों की सुरक्षा जरूरी : पप्‍पू

उन्होंने कहा कि भाजपा को बिहार के लोगों को पहले यह बताना चाहिए कि उनके शासित प्रदेशों में यहां के लोगों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? इससे पूर्व महाराष्ट्र में बिहार के रहनेवाले ऑटोरिक्शा चालकों को मराठी भाषा सीखने का फरमान जारी किया गया था. इस बीच, मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में गुजरात में बिहारियों पर हुए हमले को लेकर वहां के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया. अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा भादवि की विभिन्न के तहत दर्ज कराये गये उक्त मामले की सुनवाई की अगली तारीख दो नवंबर निर्धारित की है.

Next Article

Exit mobile version