पटना : बछवाड़ा-मोहिउद्दीन नगर रेलखंड का दोहरीकरण जनवरी 2019 तक

पटना : 72 किमी लंबे हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए इरकॉन तीव्र गति से काम कर रही है. पहले चरण में बछवाड़ा से मोहिउद्दीन नगर के बीच 20 किलोमीटर तक दोहरीकरण जनवरी, 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा. मोहिउद्दीन नगर से शाहपुर पटोरी करीब 13 किलोमीटर तक का काम मार्च, 2019 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 8:52 AM
पटना : 72 किमी लंबे हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए इरकॉन तीव्र गति से काम कर रही है. पहले चरण में बछवाड़ा से मोहिउद्दीन नगर के बीच 20 किलोमीटर तक दोहरीकरण जनवरी, 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा.
मोहिउद्दीन नगर से शाहपुर पटोरी करीब 13 किलोमीटर तक का काम मार्च, 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही हाजीपुर छोर से हाजीपुर-चकमकरंद रेलखंड करीब सात किमी और चकमकरंद-अक्षयवट राय नगर रेलखंड करीब 4.42 किमी पर भी कार्य प्रगति पर है.