शरद यादव ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, जाने क्या कहा

पटना : सांसद शरद यादव ने गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. शरद यादव ने कहा कि गुजरात सरकार इस देश के नागरिकों को विशेष रूप से हिंदी भाषी राज्यों के नागरिकों को अपने राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 11:34 AM

पटना : सांसद शरद यादव ने गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. शरद यादव ने कहा कि गुजरात सरकार इस देश के नागरिकों को विशेष रूप से हिंदी भाषी राज्यों के नागरिकों को अपने राज्य में सुरक्षा देने में विफल रही है, अतः इस सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के श्रमिक वहां से पलायन करने पर विवश हैं. वो भी ऐसे श्रमिक जो बीते कई वर्षों से गुजरात राज्य के लोगों को अपनी सेवाएं देते आ रहे थे. हैरानी की बात यह है कि केंद्र और राज्य दोनों ही जगह बीजेपी की सरकारें हैं फिर भी वह अन्य राज्यों के श्रमिकों को सुरक्षा देने में असमर्थ है. गुजरात राज्य में सत्तारूढ़ दल का यह इतिहास रहा है कि वह दलितों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा करने में सक्षम नहीं रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य के प्रवासी श्रमिकों के वर्तमान पलायन से पता चलता है कि बीजेपी सरकार गरीब और समाज के वंचित तबके के लोगों के लिए नहीं है. मैं कहना चाहता हूं कि यह और कुछ नहीं बल्कि देश के भीतर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने और समाज को विभाजित करने का प्रयास है, जो कि लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक है. मैं सभी प्रवासी श्रमिकों से अपील करता हूं कि वह शांति और सद्भाव बनाये रखें साथ ही आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपको हमारा पूर्ण समर्थन और सहयोग मिलेगा.