पटना : दिल्ली से पटना आ रहे हवाई जहाज का दरवाजा खोलने लगा यात्री, डर गये हवाई जहाज में बैठे लोग, फिर…

पटना : दिल्ली से पटना आ रहे एक यात्री उड़ते हवाई जहाज का दरवाजा खोलने लगा. दरवाजा खोलने के यात्री के प्रयास से हवाई जहाज में सवार अन्य सभी यात्री डर गये. बताया जाता है कि यात्री राजधानी के ही कंकड़बाग के रहनेवाले हैं. हवाई जहाज के पटना पहुंचने पर यात्री को हिरासत में ले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2018 9:26 AM

पटना : दिल्ली से पटना आ रहे एक यात्री उड़ते हवाई जहाज का दरवाजा खोलने लगा. दरवाजा खोलने के यात्री के प्रयास से हवाई जहाज में सवार अन्य सभी यात्री डर गये. बताया जाता है कि यात्री राजधानी के ही कंकड़बाग के रहनेवाले हैं. हवाई जहाज के पटना पहुंचने पर यात्री को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, बाद में बांड पर हस्ताक्षर करा कर छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें :गया : झारखंड से नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के लिए दिल्ली ले जा रहा था युवक, तभी…

यह भी पढ़ें :गया : झारखंड से नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के लिए दिल्ली ले जा रहा था युवक, तभी…

यह भी पढ़ें :गया : बिहार के डिप्टी CM ने अपराधियों से हाथ जोड़ कर किया आग्रह, तेजस्वी ने कसा तंज, …जानें क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, हवाई यात्रा के दौरान एक यात्री ने अनजाने में शौचालय की जगह बाहर निकलने का दरवाजा खोलने की कोशिश की. दिल्ली से आ रहे यात्री को यहां पहुंचने के बाद हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया. पटना हवाई अड्डा थानाध्यक्ष मोहम्मद सनोवर खान ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से आ रहे यात्री के बारे में पटना हवाई अड्डा प्राधिकार को सूचित किये जाने पर उसे हिरासत में लिया गया था. यात्री पहली बार हवाई जहाज से यात्रा कर रहा था. उसने शौचालय का दरवाजा खोलने की जगह गलती से बाहर निकलने का दरवाजा खोलने की कोशिश की. थानाध्यक्ष ने बताया कि यात्री ने जान-बूझ कर या किसी पूर्व उद्देश्य से ऐसा नहीं किया था, इसलिए उससे बांड पर हस्ताक्षर करवाकर जाने की अनुमति दे दी गयी. थानाध्यक्ष ने पटना शहर के कंकड़बाग निवासी यात्री के नाम का खुलासा नहीं किया. दरवाजा खोलने के यात्री के प्रयास से विमान में अन्य यात्री काफी डर गये थे.

यह भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला : रोजी रानी सहित चार आरोपितों की रिमांड अवधि बढ़ी, अब 28 को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें :CM नीतीश ने री-लांच किया ‘डायल 100’, बिहार में कहीं से करें शिकायत या मदद मांगे, 25 मिनट के अंदर पहुंचेगी पुलिस

Next Article

Exit mobile version