तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर बोला बड़ा हमला, कहा- आसरा कांड में संलिप्त हैं 5 बड़े रंगीन अधिकारी

पटना : राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार की सुबह एक के बाद एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने एक ओर जहां आसरा शेल्टर होम से दो लड़कियों के गायब होने और एक महिला की मौत पर सवाल उठाये हैं, वहीं दूसरे ट्वीट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 11:58 AM

पटना : राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार की सुबह एक के बाद एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने एक ओर जहां आसरा शेल्टर होम से दो लड़कियों के गायब होने और एक महिला की मौत पर सवाल उठाये हैं, वहीं दूसरे ट्वीट में सूबे के भ्रष्ट अधिकारियों को लेकर हमला बोला है.

साथ ही मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड और पटना स्थित आसरा गृह के संचालकों और आरोपितों के तार आपस में जुड़े होने की बात कही है. उन्होंने इन कांडों को सत्ता संपोषित संगठित सेक्स रैकेट करार दिया है. साथ ही इन एनजीओ की जांच-पड़ताल किये बिना ही सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये लुटाने का भी आरोप लगाया है.