पोस्ट पेमेंट बैंक सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क, 16000 पोस्टमैनों की होगी नियुक्ति, जानें इस बैंक के बारे में

पटना : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीवी) विश्व का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा. इस बैंक का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण व वंचित लोगों को वित्तीय सुविधा से जोड़ना है. इसके तहत बिहार में 38 जिलों में बैंक शाखाएं और 190 सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं. ये बातें मुख्य डाक महाध्यक्ष (बिहार परिमंडल) एमई हक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 7:47 AM
पटना : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीवी) विश्व का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा. इस बैंक का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण व वंचित लोगों को वित्तीय सुविधा से जोड़ना है. इसके तहत बिहार में 38 जिलों में बैंक शाखाएं और 190 सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं. ये बातें मुख्य डाक महाध्यक्ष (बिहार परिमंडल) एमई हक ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने बताया कि इस पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन एक सितंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पटना जीपीओ में सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. समारोह की अध्यक्षता रामकृपाल यादव करेंगे. हक ने बताया कि दिसंबर तक सूबे में पोस्ट पेमेंट बैंक के नौ हजार सेवा केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए 16 हजार पोस्ट मैन को नियुक्त किया जायेगा. इस बैंक के खाताधारक देश के हिस्से से खाते का संचालन कर सकते हैं.
पोस्ट मास्टर जनरल (पूर्वी क्षेत्र) अनिल कुमार ने बताया कि आधार का प्रयोग करते हुए यह बैंक पेपरलेस होगा. उन्होंने बताया कि 35 हजार खाता खुल चुके हैं व एक सितंबर तक एक लाख खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है.
क्या है पोस्ट पेमेंट बैंक
इस बैंक में कोई भी व्यक्ति अपना बचत व चालू खाता खोल सकता है. एक फोन करने पर पोस्ट मैन आपके द्वार आ जायेगा. इसके बाद खाताधारक पांच हजार रुपये तक निकाल सकते हैं और जमा कर सकते हैं. इसके लिए प्रति लेन-देन पर पांच रुपये शुल्क अदा करना होगा.
खाताधारक एक साल में एक लाख रुपये से अधिक लेन-देन नहीं कर सकता है. बचत खाता पर चार फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा.
आईपीपीबी अन्य वित्तीय संगठनों के साथ साझेदारी कर लोन, बीमा उत्पाद जैसी सेवाएं उपलब्ध करायेगा. जीवन बीमा संबंधी उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए बजाज अालियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया गया है.