पटना : औचक निरीक्षण में 124 शिक्षक मिले गायब, सभी से शो-कॉज

पटना : प्राथमिक स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए व्यापक स्तर पर पहल की गयी है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण शिक्षकों का समय पर स्कूल आना और अच्छे से पढ़ाना है. इसके तहत ही प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के चुनिंदा 393 प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया. इसमें सभी जिलों में अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 15, 2018 8:29 AM
पटना : प्राथमिक स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए व्यापक स्तर पर पहल की गयी है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण शिक्षकों का समय पर स्कूल आना और अच्छे से पढ़ाना है. इसके तहत ही प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के चुनिंदा 393 प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया. इसमें सभी जिलों में अलग-अलग संख्या में स्कूलों का चयन किया गया था. यह निरीक्षण नौ अगस्त को जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों से कराया गया था. इस दौरान 24 जिलों में 124 शिक्षक गायब पाये गये. जांच में यह पता चला कि ये सभी शिक्षक बिना किसी कारण बताये ही स्कूल टाइम के दौरान गायब पाये गये थे.
इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए इन्हें शो-कॉज किया गया है. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलायी जायेगी. इससे संबंधित आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को जारी कर दिया है. जिन जिलों में शिक्षक गायब पाये गये हैं, उसमें अरवल, बांका, बेगूसराय, भोजपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version