मुकेश आर शाह बने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलवायी शपथ

पटना : पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस मुकेश आर शाह ने पदभार संभाल लिया है. उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवायी गयी. राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जस्टिस शाह को शपथ दिलवायी. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 11:48 AM

पटना : पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस मुकेश आर शाह ने पदभार संभाल लिया है. उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवायी गयी. राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जस्टिस शाह को शपथ दिलवायी. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बार काउंसिल के सदस्य समेत नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद थे.

विदित हो कि मुकेश कुमार रसिकभाई शाह गुजरात हाईकोर्ट में सीनियर जज थे. न्यायमूर्ति शाह पटना हाईकोर्ट के 41वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. मुकेश शाह 15 मई 2020 को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे. उन्होंने 16 मई 1958 को वकालत की डिग्री लेकर गुजरात हाईकोर्ट में 1982 में प्रैक्टिस शुरू की. वो केंद्र सहित सीबीआई के वकील के रूप में काम करते हुए 7 मार्च 2004 को गुजरात हाईकोर्ट में एडिशनल जज बहाल हुए थें.