BPSC : 64वीं PT के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त से, 60वीं-62वीं Mains का परिणाम सितंबर के मध्य में!

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन की तिथि घोषित कर दी है. रजिस्ट्रेशन शुक्रवार, 3 अगस्त से आरंभ हो रहा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अगस्त तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. 24 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का भुगतान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 2, 2018 8:01 PM

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन की तिथि घोषित कर दी है. रजिस्ट्रेशन शुक्रवार, 3 अगस्त से आरंभ हो रहा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अगस्त तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. 24 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन व आवेदन से संबंधित जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. इस वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन व आवेदन किया जा सकता है.

भुगतान के दूसरे दिन आवेदन
आयोग की ओर से बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है. अभ्यर्थी जिस दिन शुल्क का भुगतान करेंगे, उसके दूसरे दिन 11:00 बजे के बाद आवेदन का लिंक उपलब्ध होगा. लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा. संबंधित विज्ञापन को लेकर किसी भी जानकारी के लिए फोन नंबर 0612-2215795 पर संपर्क किया जा सकता है.

1255 पदों की वैकेंसी

आयोग की ओर से राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में विभिन्न सेवा-संवर्गों में 1255 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है. रिक्तियों में…
– डीएसपी के 40
– काराधीक्षक के 2
-वाणिज्य कर पदाधिकारी के 10
-मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक के 8
-अवर निर्वाचन पदाधिकारी के 8
-नियोजन पदाधिकारी के 13
-जिला अंकेक्षण पदाधिकारी के 4
-सहकारिता विभाग में सहायक निबंधक के 24
-बिहार विधान सभा में प्रशाखा पदाधिकारी के 25
-जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 6
-बिहार प्रोबेशन सेवा में प्रोबेशन पदाधिकारी के 34
-ईख पदाधिकारी के 2
-सामाजिक सुरक्षा समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के 14
-ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 21
-श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 53
-राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में राजस्व अधिकारी व समकक्ष के 571
-खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में आपूर्ति निरीक्षक के 223
-प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 122
-तथा प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 75 पद शामिल

परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द संभव
बीपीएससी द्वारा 56वीं व 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम परीक्षाफल की घोषणा इस महीने के दूसरे सप्ताह में किये जाने की संभावना है. जबकि 60वीं व 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के परिणामों की घोषणा सितंबर माह के द्वितीय सप्ताह में संभव है.

Next Article

Exit mobile version