शरद यादव दो दिवसीय दौरे पर आज आयेंगे पटना
पटना : शरद यादव दो दिवसीय बिहार दौरे पर बुधवार को पटना आयेंगे. यहां से मुजफ्फरपुर पहुंचकर नेहरू स्टेडियम, सिकन्दरपुर में बहुजन मुक्ति पार्टी के ईवीएम हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे गुरुवार को वापस पटना आकर लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी मंगलवार को लोकतांत्रिक जनता दल […]
पटना : शरद यादव दो दिवसीय बिहार दौरे पर बुधवार को पटना आयेंगे. यहां से मुजफ्फरपुर पहुंचकर नेहरू स्टेडियम, सिकन्दरपुर में बहुजन मुक्ति पार्टी के ईवीएम हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे गुरुवार को वापस पटना आकर लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी मंगलवार को लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने कहा कि इन दिनों ईवीएम मशीन से हर पार्टी का वोट अपने पक्ष में डालने का काम करवाया जा रहा है. आम जनता ईवीएम में वोट करती है और मत सीधे भाजपा के खाते में चला जाता है. इससेगरीब जनता को न्याय नहीं मिलता. इस प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह, प्रदेश युवा अध्यक्ष संतोश कुशवाहा, युवा प्रवक्ता डॉ रंधीर कुशवाहा, रमेश यादव आदि मौजूद रहे.
