जस्टिस मुकेश हो सकते हैं पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश

पटना : गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस मुकेश आर शाह पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं. वहीं पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन अब दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाये जा सकते हैं. इसके साथ ही कोलकाता हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज अनिरुद्ध बोस अब झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 7:18 AM
पटना : गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस मुकेश आर शाह पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं. वहीं पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन अब दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाये जा सकते हैं. इसके साथ ही कोलकाता हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज अनिरुद्ध बोस अब झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने इन तीनों न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश बनाने के लिए अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है. केंद्र सरकार अब इनके नामों की अनुशंसा कर राष्ट्रपति को भेजेगी. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तीनों मुख्य न्यायाधीश अपने-अपने पदस्थापन के हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे.
विदित हो कि जस्टिस मुकेश आर शाह गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज हैं. वहीं जस्टिस राजेंद्र पटना हाईकोर्ट में अभी मुख्य न्यायाधीश हैं. जबकि जस्टिस अनिरुद्ध बोस कोलकाता हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज हैं. केंद्र सरकार की ओर से इन न्यायाधीशों की अनुशंसा राष्ट्रपति के पास भेजे जाने और राष्ट्रपति के यहां से अनुमति मिलने के बाद ही अपने-अपने नये पदस्थापन के हाईकोर्ट में सभी जज मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेंगे.
मैट्रिक व इंटर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 27 जुलाई तक
पटना :बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/अनुमति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 27 जुलाई कर दी है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. रजिस्ट्रेशन/अनुमति आवेदन का शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई होगी. इससे पूर्व रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जुलाई थी.