शिक्षक की भूमिका में एडीजी तो नये आईएएस उनके छात्र

दो घंटे से ज्यादा समय तक चली विशेष क्लास बेहतर प्रशासनिक क्षमता को विकसित करने के गुर सीखाये गये पटना : बिहार कैडर के 2016 बैच के सभी आईएएस अधिकारी बुधवार को स्टूडेंट की भूमिका में दिखे, तो उनके शिक्षक बने हुए थे एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल. सीनियर व जूनियर अधिकारियों की यह पाठशाला लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:32 AM
दो घंटे से ज्यादा समय तक चली विशेष क्लास
बेहतर प्रशासनिक क्षमता को विकसित करने के
गुर सीखाये गये
पटना : बिहार कैडर के 2016 बैच के सभी आईएएस अधिकारी बुधवार को स्टूडेंट की भूमिका में दिखे, तो उनके शिक्षक बने हुए थे एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल. सीनियर व जूनियर अधिकारियों की यह पाठशाला लगी थी फुलवारीशरीफ स्थित बीपार्ट (बिहार लोक प्रशासन ट्रेनिंग अकादमी) में. विषय भी बेहद खास था, सॉफ्ट
स्किल का. दो घंटे से ज्यादा समय तक चली इस विशेष क्लास में बेहतर प्रशासनिक क्षमता विकसित करने के गुर सीखाये गये.
इसके साथ ही अधिकारियों को भावनात्मक क्षमतावर्द्धन के तरीके भी बताये गये. ताकि वे प्रशासनिक क्षमता के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल को
भी विकसित कर सकें. यह उन्हें
मुश्किल परिस्थितियों में भी सरकारी कार्य प्रणाली को बेहतर तरीके से निबटाने के तौर-तरीके बतायेगा. इससे कार्यक्षमता और दक्षता दोनों बेहतर होगी. 2016 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अपन प्रशासनिक ट्रेनिंग के सिलसिले में बिहार आये हुए हैं. इसमें नौ आईएएस हैं, जिसमें आठ इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से ही हैं. इस क्लास के अंत में
कई सवालों के भी जवाब शिक्षक को देने पड़े.