बिहार : गर्मी में यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत, पूमरे ने चलायीं ये दर्जनों ट्रेनें

पटना : गर्मी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना से दर्जनों ट्रेनें चलायी हैं. इनमें अधिकांश ट्रेनों का परिचालन अप्रैल के शुरुआती महीने से ही शुरू हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गर्मी में स्कूल आदि की छुट्टियों पर ट्रेनों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 5, 2018 8:15 AM
पटना : गर्मी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना से दर्जनों ट्रेनें चलायी हैं. इनमें अधिकांश ट्रेनों का परिचालन अप्रैल के शुरुआती महीने से ही शुरू हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गर्मी में स्कूल आदि की छुट्टियों पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक बढ़ जाती है. यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसको देखते हुए पूमरे के पांचों मंडलों से गर्मी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
चलायी गयीं ये ट्रेनें
– पुणे-पटना (01349), नौअप्रैल से 30 जून तक, सोमवार वबुधवार को
– पटना-पुणे (01350), 11 अप्रैल से 1 जुलाई तक, बुधवार व शुक्रवार
– अहमदाबाद-पटना (09411), 16 अप्रैल 25 जून, सोमवार व बुधवार
– पटना-अहमदाबाद (09412), 18 अप्रैल से 27 जून, बुधवार व गुरुवार
– पटना-इंदौर (09308), 16 अप्रैल 25 जून , सोमवार व बुधवार
– इंदौर-पटना (09307), 18 अप्रैल से 27 जून, बुधवार व गुरुवार
– पटना-झांसी (04186), 5 अप्रैल से 28 जून तक , गुरुवार शुक्रवार
– झांसी-पटना (04185), 4 अप्रैल से 27 जून तक , बुधवार से गुरुवार
– पटना-आनंद विहार (02365), एक अप्रैल से 28 जून, रविवार गुरुवार
– आनंद विहार-पटना (02366), दो अप्रैल से 29 जून तक , सोमवार व शुक्रवार
– पटना-मुंबई (01174), 21 अप्रैल से 19 मई तक, शनिवार व सोमवार
– मुंबई-पटना (02053), 20 अप्रैल से 18 मई, शुक्रवार व शनिवार
– पटना-गया (03297), 26 अप्रैल से नौ जून, प्रतिदिन
– गया-पटना (03298), 26 अप्रैल से नौ जून, प्रतिदिन

Next Article

Exit mobile version