बिहार : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री सहित जदयू के होंगे ये 20 स्टार कैंपेनर

पटना : कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव में जदयू अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. अभी तक पार्टी ने चुनावी मैदान में कुल 34 उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी ने बुधवार को कर्नाटक चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित 20 स्टार कैंपेनरों की सूची जारी की है. नागालैंड चुनाव के बाद पार्टी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2018 9:17 AM
पटना : कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव में जदयू अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. अभी तक पार्टी ने चुनावी मैदान में कुल 34 उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी ने बुधवार को कर्नाटक चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित 20 स्टार कैंपेनरों की सूची जारी की है.
नागालैंड चुनाव के बाद पार्टी प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक को फिर से कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिए भेज रही है. डाॅ अजय आलोक ने बताया कि वहां पर अभी तक 34 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवार अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. इसके अलावा वहां पर कुछ और सीटों पर उम्मीदवार उतारने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बिहार से पार्टी ने नेताओं की सूची जारी कर दी है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह, संजय कुमार झा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, कहकशां परवीन, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, अशोक चौधरी, अफाक अहमद खान, डाॅ अजय आलोक, संजय कुमार, तनवीर अख्तर, दिलीप कुमार चौधरी, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष महिमा जे पटेल, लोकपाल जैन, सुभाष कपाटे, केवी शिवाराम और रमेश गुरुदेव का नाम शामिल है. डाॅ अलोक ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह 28 अप्रैल को कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version