बिहार में हिंसा : जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे अर्जित शाश्वत चौबे, औरंगाबाद के फरार आरोपित ने किया सरेंडर

पटना : बिहार के भागलपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे ने सोमवार को पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका में उन्होंने अपने ऊपर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है.... भागलपुर के नाथनगर में 17 मार्च को हुए तनाव मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 10:46 AM

पटना : बिहार के भागलपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे ने सोमवार को पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका में उन्होंने अपने ऊपर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है.

भागलपुर के नाथनगर में 17 मार्च को हुए तनाव मामले के मुख्य आरोपित अर्जित शाश्वत चौबे को शनिवार की देर रात पटना में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें भागलपुर ले जाया गया. वहां उन्हें एसीजेएम-7 के समक्ष पेश किया गया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में अदालत ने भेज दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बेटे अर्जित शाश्वत को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) के प्रथम सेक्टर के बैरक में रखा गया है. हालांकि, तबीयत खराब होने पर अर्जित शाश्वत चौबे को भागलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, दूसरी ओरऔरंगाबाद में हुई हिंसा के मुख्य आरोपित भाजपा नेता अनिल सिंह ने सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. मालूम हो कि अनिल सिंह कुछ दिनों पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गये थे.