बिहार : औरंगाबाद से पटना जा रही थी यात्रियों से भरी सूमो, सोन नहर में पलटी, छह यात्री जख्मी

नौबतपुर : शुक्रवार की दोपहर 1.30 बजे के आसपास पटना-औरंगाबाद सोन नहर मार्ग पर नौबतपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुरा के समीप तेज रफ्तार से औरंगाबाद से पटना जा रही सवारी गाड़ी सूमो अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गयी. हादसे में सूमो में सवार छह यात्री घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने सूमो में फंसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 6:22 AM
नौबतपुर : शुक्रवार की दोपहर 1.30 बजे के आसपास पटना-औरंगाबाद सोन नहर मार्ग पर नौबतपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुरा के समीप तेज रफ्तार से औरंगाबाद से पटना जा रही सवारी गाड़ी सूमो अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गयी. हादसे में सूमो में सवार छह यात्री घायल हो गये.
स्थानीय ग्रामीणों ने सूमो में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला. तब तक सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घायलों में एक दिवाकर पांडेय (42 वर्ष) को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं, मामूली रूप से जख्मी पांच अन्य यात्री इलाज के लिए स्वयं निजी क्लिनिक में चले गये. हादसे के बाद सूमो चालक भाग निकला.
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि सोन नहर के रास्ते पटना-औरंगाबाद की दूरी कम पड़ जाती है. नहर मार्ग का अभी हाल ही में कालीकरण हुआ है. शॉर्ट कर्ट रास्ता होने के कारण अधिकतर सवारी गाड़ियां इसी नहर मार्ग से होकर गुजरती हैं. जल्दी पहुंचने के चक्कर में वाहन तीव्र रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हादसा होता रहता है.
फतुहा में ट्रक के धक्के से बोलेरो के परखचे उड़े, छह जख्मी
फतुहा : थाना क्षेत्र के फोरलेन आरओबी के पास शुक्रवार की सुबह दुमका से पटना जा रही बोलेरो में अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया. हादसे में बोलेरो के परखचे उड़ गये. बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी दुमका ( झारखंड ) निवासी बताये जाते हैं.
इनमें दुमका निवासी निर्मल यादव एवं महेश यादव को सबसे अधिक चोट लगी और दोनों को गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच भेजा गया. वहीं, दुमका जिले के सराय थाना क्षेत्र के गंगा मराड़ी निवासी अनिल यादव, लखन मंडल, गोपी यादव एवं माला देवी को एएसआई अनिल कुमार सिंह ने इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से इन चारों को भी बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया.