भागलपुर दंगा : केंद्रीय मंत्री ने कहा- बेटे ने नहीं किया कोई गंदा काम, नहीं करेगा सरेंडर, पुलिस कर रही दूसरे वारंट का इंतजार

पटना : भागलपुर में हुए उपद्रव को लेकर अपने पुत्र अरिजीत शाश्वत चौबे के खिलाफ वारंट जारी किये जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ‘मेरे बेटे ने कोई गंदा काम नहीं किया है. प्राथमिकी तो झूठ का पुलिंदा है. वह क्यों सरेंडर करेगा? अरिजीत कहीं छिपा हुआ नहीं है. वह आज अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 9:12 PM

पटना : भागलपुर में हुए उपद्रव को लेकर अपने पुत्र अरिजीत शाश्वत चौबे के खिलाफ वारंट जारी किये जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ‘मेरे बेटे ने कोई गंदा काम नहीं किया है. प्राथमिकी तो झूठ का पुलिंदा है. वह क्यों सरेंडर करेगा? अरिजीत कहीं छिपा हुआ नहीं है. वह आज अपने गांव भी गया और भगवान राम की आरती भी उतारी.’

वहीं दूसरी ओर, भागलपुर में हिंदू नववर्ष पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पुलिस अपने पुराने स्टैंड पर ही काम कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विन चौबे के पुत्र व भाजपा नेता अरिजीत शाश्वत पर कार्रवाई के सवाल एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि पुलिस को आरोपित के खिलाफ एक मामले में वारंट मिल गया है. दूसरे मामले में वारंट का इंतजार किया जा रहा है. एडीजी ने दोहराया कि पुलिस की की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है.