ग्रामीण विकास विभाग के 113 अधिकारियों का हुआ तबादला

ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 113 अधिकारियों को इधर -से -उधर किया गया है. इनमें प्रतीक्षारत, कार्यरत बीडीओ और प्रशिक्षु शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:24 AM

संपतचक के बीडीओ किशनगंज के परियोजना पदाधिकारी बनाये गये संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 113 अधिकारियों को इधर -से -उधर किया गया है. इनमें प्रतीक्षारत, कार्यरत बीडीओ और प्रशिक्षु शामिल हैं. 32 बीडीओ और प्रतीक्षारत पांच अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक राष्ट्रीय नियोजन बनाया है. नालंदा के करायपरशुराय प्रखंड के बीडीओ विशाल आनंद को पटना का परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक राष्ट्रीय नियोजन बनाया गया है. मोना कुमारी सोनी दानापुर की बीडीओ बनायी गयीं: सीवान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं मोना कुमारी सोनी को दानापुर का बीडीओ बनाया गया है. पटना जिले के मोकामा प्रखंड की बीडीओ पूजा कुमारी को बेगूसराय, संपतचक बीडीओ को किशनगंज का परियोजना पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा दो प्रतीक्षारत और मुंगेर व गया के एपीओ को जिला विकास अभिकरण में पदस्थापित किया गया है. तीन पदाधिकारियों की सेवा बिपार्ड को सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है