होली में हो सकती है कैश की किल्‍लत, अलग-अलग दिन बंद रहेंगे झारखंड-बिहार के बैंक

रांची/पटना : होली को लेकर बैंकों में दो दिनों की छुट्टी रहेगी, इस दौरान एटीएम में कैश की किल्‍लत हो सकती है. झारखंड के बैक होली के अवसर पर एक और दो मार्च को बंद रहेंगे, जबकि बिहार के बैंकों में 2 और तीन मार्च को होली की छुट्टी होगी. ऐसे में होली का रंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 5:14 PM

रांची/पटना : होली को लेकर बैंकों में दो दिनों की छुट्टी रहेगी, इस दौरान एटीएम में कैश की किल्‍लत हो सकती है. झारखंड के बैक होली के अवसर पर एक और दो मार्च को बंद रहेंगे, जबकि बिहार के बैंकों में 2 और तीन मार्च को होली की छुट्टी होगी. ऐसे में होली का रंग फीका ना हो इसके लिए पहले ही तैयारी कर लें. अगर आपको कैश की जरूरत है तो छुट्टियों से पहले कैश निकाल लें.

जानकारी के अनुसार झारखंड के बैंकों में होली को लेकर 1 और 2 मार्च को छुट्टी रहेगी. एक मार्च गुरुवार है और दो मार्च शुक्रवार है. इसके बाद तीन मार्च दिन शनिवार को झारखंड के सभी बैंक खुले रहेंगे. लेकिन बिहार में बैंकों की छुट्टी दो और तीन मार्च को तय की गयी है. इसकी वजह से चार मार्च को रविवार होने के कारण बैंक फिर पांच मार्च सोमवार को खुलेंगे.

बैंक के वरिष्‍ठ अधिकारियों का कहना है कि त्‍योहारी छुट्टी के समय एटीएम में कैश की किल्‍लत नहीं होगी. एटीएम में कैश फीड करने वाली कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि छुट्टी के दिनों में भी एटीएम में कैश फीड करें. हालांकि बैंक अधिकारियों ने डिजिटल लेनदेन के उपयोग को ज्‍यादा कारगर बताया.

आपको बता दें कि अधिकारी हर बार छुट्टियों के समय एटीएम में कैश की उपलब्‍धता की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि साप्‍ताहिक अवकाश के दिन भी कई एटीएम के बार ‘नो कैश’ के बोर्ड लगे होते हैं. शहरी क्षेत्रों के ज्‍यादातर एटीएम 24 घंटे खुले रहते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर एटीएम बैंक टाइमिंग के साथ खुलते और बंद होते हैं.