क्या पहनेंगे मंत्री, सांसद व विधायक ? होली के बाद कपड़ा धोना बंद करने का रजक समिति ने किया एलान, करेंगे आंदोलन
पटना :होली के बाद मंत्री, सांसद व विधायक क्या पहनेंगे, होली के बाद जनप्रतिनिधियों को इसका इंतजाम करना पड़ेगा. पटना जिला रजक समिति ने मांगों के समर्थन में मंत्री, सांसद व विधायक के कपड़े होली के बाद धोना बंद करने का निर्णय किया है. साथ ही अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गयी […]
पटना :होली के बाद मंत्री, सांसद व विधायक क्या पहनेंगे, होली के बाद जनप्रतिनिधियों को इसका इंतजाम करना पड़ेगा. पटना जिला रजक समिति ने मांगों के समर्थन में मंत्री, सांसद व विधायक के कपड़े होली के बाद धोना बंद करने का निर्णय किया है. साथ ही अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो 18 मार्च से पटना जिला रजक समिति के तत्वावधान में जन आंदोलन चलाने का फैसला किया गया है.
रजक समिति के अध्यक्ष कारू रजक की अध्यक्षता में की एक विशेष बैठक रविवार को हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी कंकड़बाग में घोबी घाट निर्माण की फाइल वर्षों से धूल चाट रही है. समिति के पदाधिकारियों ने कई बार मंत्री व नगर विकास विभाग के सचिव से मुलाकात की. उन्हें ज्ञापन सौंप कर रजक समाज के लोगों के विकास के लिए अनुरोध किया. वहीं, महादलित, गंगा सफाई व स्वच्छता के नाम पर पैसे बहाये जा रहे हैं, लेकिन कपड़े धोने की सुविधा के लिए धोबी घाट का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. बैठक में समिति के महामंत्री राम विलास प्रसाद के अलावा समिति के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे. बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
