पटना : मोकामा में हुए भीषण सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत

पटना : मोकामा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मौसेरे भाई थे. दोनों मृतक सबनीमा गांव के रहने वाले थे. हादसा मोकामा थाना अंतर्गत बरहपुर के चंदन नगर में हुआ. दोनों युवकों की मोकामा में रिश्तेदारी भी थी. बरहपुर के चंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 1:02 PM

पटना : मोकामा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मौसेरे भाई थे. दोनों मृतक सबनीमा गांव के रहने वाले थे. हादसा मोकामा थाना अंतर्गत बरहपुर के चंदन नगर में हुआ. दोनों युवकों की मोकामा में रिश्तेदारी भी थी. बरहपुर के चंदन नगर में दोनों युवकों को अज्ञात बोलेरो वाहन ने धक्का मार दिया. युवकों को धक्का देने के बाद बोलेरो भाग निकला.

अथमलगोला के पास सबनीमा गांव के रहने वाले दोनों युवक लखीसराय से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. बरहपुर में उनकी बाइक को अज्ञात बोलेरो वाहन ने धक्का मार दिया और दोनों हादसे की चपेट में आ गए. सबनीमा निवासी नागेंद्र कुमार और पिंकू कुमार दोनों आपस में मौसेरे भाई थे. लखीसराय के इंटर कॉलेज से दोनों ने इंटर का परीक्षा फॉर्म भरा था और एडमिट कार्ड लाने के लिए दोनों बड़हिया गए थे.

दोनों के एक साथ मृत्यु से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है.मोकामा रेफरल अस्पताल में जुटे परिजनों ने बताया कि दोनों अकेले भाई थे और परिवार का एकमात्र सहारा थे. पिंकू के पिता का निधन काफी पहले हो गया था और वह अपनी मां का एक मात्र सहारा था. नागेंद्र भी घर का इकलौता चिराग था.उसकी एक बहन थी, जिसकी शादी बेगूसराय के भगवानपुर में हुई थी. परिवार की एकमात्र उम्मीद और सहारा रहने वाले दोनों युवकों की मौत से इनका परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है.

यह भी पढ़ें-
VIDEO : सीवान में भक्ति योग आश्रम के महंत पर अपराधियों ने किया चाकू से हमला, उसके बाद…