10976 पद बढ़े, अब 23175 पर होगी बहाली
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए संशोधित विज्ञापन जारी किया है. इ
– इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
बीएसएससी ने बताया कि विज्ञापन के बाद 65 विभिन्न विभागों से इंटर स्तरीय पदों के लिए 10976 रिक्तियों की अधियाचनाएं 14 अगस्त को प्राप्त हुआ था. इस कारण पहले से जारी 12,199 पदों में इसे जोड़ दिया गया है. क्योंकि इस विज्ञापन के लिए अब तक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित नहीं की गयी है. गौरतलब है कि 19 सितंबर 2023 को जारी विज्ञापन में शामिल 12,199 पद भी शामिल हैं, जो सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित किये गये हैं. संशोधित विज्ञापन में 10976 पद बढ़ गये हैं. इस कारण अब 2023 के विज्ञापन में कुल 23,175 पदों पर बहाली होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
