बिहार में बालू खनन नीति के विरोध में सड़क पर उतरेंगे RJD कार्यकर्ता

पटना : बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज ऐलान किया कि वह प्रदेश सरकार की त्रुटिपूर्ण रेत खनन नीति के खिलाफ सोमवार को विरोध मार्च निकालेगा. पार्टी का कहना है कि इस नीति की वजह से रेत और कंक्रीट का संकट हो गया है और लाखों मजदूर बेरोजगार हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 10:55 AM

पटना : बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज ऐलान किया कि वह प्रदेश सरकार की त्रुटिपूर्ण रेत खनन नीति के खिलाफ सोमवार को विरोध मार्च निकालेगा. पार्टी का कहना है कि इस नीति की वजह से रेत और कंक्रीट का संकट हो गया है और लाखों मजदूर बेरोजगार हो गये. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, राजद ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी में सोमवार को मार्च आयोजित करने का फैसला किया है जो यहां पार्टी मुख्यालय से शुरू होकर करगिल चौक (गांधी मैदान) तक होगा.

इसका मकसद बिहार सरकार की त्रुटिपूर्ण खनन नीति का विरोध करना है जिसकी वजह से निर्माण क्षेत्र में लगे मजदूर बेरोजगार हो गये. पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार की गलत खनन नीति की वजह से रेत और कंक्रीट की कमी का संकट खड़ा हो गया है जिसकी वजह से सरकारी परियोजनाओं समेत निर्माण क्षेत्र का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. प्रदेश सरकार की खनन नीति को विपक्षी दल क्यों त्रुटिपूर्ण बता रहा है इस बात को राजद नेता ने स्पष्ट नहीं किया. जुलाई में सत्ता में आने के बाद जदयू-भाजपा गठबंधन सरकार अवैध रेत खनन रोकने और राज्य में इसके व्यापार के नियमन के लिये नयी खनन नीति लेकर आयी थी. राजद नेता ने आरोप लगाया कि खनन नीति की वजह से निर्माण क्षेत्र में लगे मजदूर बेरोजगार हो गये.

ये भी पढ़ें…बिहार के राज्यपाल के कार्यक्रम में गुब्बारे फटने से4 बच्चे झुलसे