बिहार में भी दलीय आधार पर हो नगर निकाय चुनाव : सुशील मोदी

पटना : अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी नगर निकाय का चुनाव दलीय आधार पर कराने को लेकर सरकार कदम बढ़ायेगी. इसके लिए सरकार अन्य दलों से भी बात करेगी. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नगर निकायों के राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद कहीं. वहीं, नगर विकास मंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2017 1:46 PM

पटना : अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी नगर निकाय का चुनाव दलीय आधार पर कराने को लेकर सरकार कदम बढ़ायेगी. इसके लिए सरकार अन्य दलों से भी बात करेगी. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नगर निकायों के राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद कहीं. वहीं, नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर की समस्या से निजात के लिए किसी का सिर्फ घर उजाड़ कर न छोड़ा जाये, बल्कि उन्हें दूसरा घर देने की भी व्यवस्था की जाये.

पटना के एसके मेमोरियल हॉल में नगर निकायों के राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बिहार में नगर निकाय का चुनाव पार्टी के चिह्न पर नहीं होता. नगर निकाय का अगला चुनाव दलीय आधार पर हो, इसके लिए सरकार बात करेगी. अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी दलीय आधार पर चुनाव कराया जाये.’ वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने शहर की समस्या का मास्टर चार्ट बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ‘जिनके घर उजाड़े जायें, उन्हें दूसरा घर देने की भी व्यवस्था करायी जाये. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की जनसंख्या 20 फीसदी तक सीमित करना सरकार का लक्ष्य है. साथ ही नगर विकास मंत्री ने माना कि विभागों में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी कारण विकास कार्यों में देरी हो रही है. उन्होंने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कर्मचारियों की भरती किये जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि नगर विकास के सभी विभागों को एकीकृत किया जाये, ताकि समय की बचत के साथ समस्याओं का निबटारा जल्द किया जा सके. कार्यक्रम में 45 योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ 162 योजनाओं का शिलन्यास भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version