ट्रक से दस लाख की 109 कार्टन शराब बरामद
patna news: फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र में मद्य निषेध विभाग की स्पेशल टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र में मद्य निषेध विभाग की स्पेशल टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई. बताया जाता है कि ट्रक में छुपा कर केबिन बनाया गया था जिसमें करीब 10 लाख की अंग्रेजी शराब रख वैशाली ले जा जाया जा रहा था. बरामद शराब करीब 109 कार्टन है. पुलिस टीम ने पूछताछ में चालक से पता लगाया कि यह शराब के खेप झारखंड के डाल्टनगंज से बिहार की सीमा में प्रवेश किया था जिसे वैशाली में डिलीवरी करना था.
मद्य निषेध विभाग के पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना मिलने पर परसा बाजार के धनु चक गांव के पास पुलिस टीम एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी गयी. ड्राइवर करनी राम व खलासी रिछपाल वर्मा की गिरफ्तारी की गयी. दोनों चालक खलासी राजस्थान के रहने वाले हैं.मारपीट कर झपटा मोबाइल और रुपये
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट बैरियर के पास ऑटो सवार बदमाशों ने मीना बाजार निवासी विकास और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर मोबाइल और रुपये झपट फरार हो गये. पीड़ित ने इसकी सूचना आलमगंज थाना को दी है. पुलिस को बताया है कि बाइक से अपने दोस्त को बैरियर के पास से लाने गया था. बाइक के आगे ऑटो खड़ा था. जब उसे साइड करने को कहा. तो सवार बदमाश ऑटो से उतरे और मारपीट कर सिर फोड़ दिया. इसके बाद मोबाइल व दो हजार रुपये झपट कर फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अरफाबाद निवासी छोटू और संतोष को इस मामले में आरोपित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
