आय से अधिक संपत्ति मामले में EOU की बड़ी कार्रवाई, एमवीआई के दो ठिकानों पर छापेमारी जारी

पटना : बिहार सरकार इन दिनों भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार नकेल कस रही है. एक सप्ताह के अंदर जहां तीन घूसखोर अधिकारी निगरानी के चंगुल में फंसे हैं, वहीं कई सरकारी बाबुओं पर आर्थिक अपराध शाखा की नजर है. इसी क्रम में निगरानी की टीम ने घूसखोरी के जरिये आय से अधिक संपत्ति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2017 2:36 PM

पटना : बिहार सरकार इन दिनों भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार नकेल कस रही है. एक सप्ताह के अंदर जहां तीन घूसखोर अधिकारी निगरानी के चंगुल में फंसे हैं, वहीं कई सरकारी बाबुओं पर आर्थिक अपराध शाखा की नजर है. इसी क्रम में निगरानी की टीम ने घूसखोरी के जरिये आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की है. ताजा मामला बिहार के शिवहर का है. शिवहर जिले में तैनात एमवीआई अमिताभ कुमार के ठिकानों पर सुबह से ही आर्थिक अपराध इकाई(ईओयू) की टीम छापेमारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि ईओयू की टीम उनके पटना के आनंदपुरी स्थित आवास और डुमरांव के कोपवां गांव में छापेमारी कर रही है. ईओयू के अधिकारियों ने दोनों जगहों से चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज के साथ ढेर सारे बैंक के पासबुक जब्त किया है. ईओयू की टीम आज सुबह नौ बजे पटना एवं डुमरांव के कोपवां गांव पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी. बता दें कि पिछले साल ही समस्तीपुर में तैनात एमवीआई अमिताभ कुमार को पटना का एमवीआई बनाया गया था. पटना के बाद फिर उनका ट्रांसफर शिवहर कर दिया गया. फिलहाल ईओयू की टीम एमवीआइ के दोनों ठिकानों पर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-
लालू का ‘पद्मावती’ के विरोधियों को समर्थन के मायने, कभी – भंसाली को तेजस्वी ने दिया था यह ऑफर, जानें

Next Article

Exit mobile version